आईपीएल में ये स्टार प्लेयर रहे नाकाम

सोमवार, 18 मई 2015 (17:53 IST)
आईपीएल अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। इस आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगाने में अतिरिक्त सावधानी बरती गई, जिससे कि कई अच्छे खिलाड़ी जो पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए थे उनके नाम पर बोली नहीं लगी।
 
बावजूद इन सबके इस आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनके हर एक रन की कीमत फ्रेंचाईजी को लाखों में चुकानी पड़ी। 
 
दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 8 नाइटमेयर की तरह रहा और वे पूरे आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। कार्तिक इस बार बैंगलोर की ओर से खेले। कार्तिक ने 14 मैचों में 11.66 की कमजोर औसत से मात्र 105 रन बनाए। कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.5 करोड़ में खरीदा था। कार्तिक के रनों का उनकी नीलामी के हिसाब से हिसाब लगाएं तो उनकी टीम को उनका प्रत्येक रन 10 लाख रुपए का पड़ा।
इस आईपीएल के सबसे महेंगे खिलाड़ी युवराज सिंह को डेल्ही डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनकी टीम पूरे टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल रही और वे भी अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। 
 
युवराज ने 14 मैचों में 19.07 की औसत से 248 रन बनाए। उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली। इस तरह युवराज का हर रन उनकी फ्रेंचाइज़ी को लगभग 6.45 लाख रुपए का पड़ा। 
नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज। मैथ्यूज़ को दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी में साढ़े सात करोड़ रुपए की बोली लगाकर हासिल किया था। 
 
मैथ्यूज़ ने 11 मैचों में कुल 144 रन बनाए और इस तरह उनकी फ्रेंचाइजी को उनका हर रन लगभग 5.20 लाख रुपए का पड़ा।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने ज़हीर ख़ान को चार करोड़ रुपए में ख़रीदा था। बाएं हाथ के ज़हीर ख़ान कुछ देर से अपनी टीम के साथ जुड़े। उन्होंने सिर्फ़ 7 ही मैच खेले, लेकिन अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी झोली में सिर्फ़ सात विकेट ही आए। इस तरह ज़हीर का एक विकेट उनकी फ्रेंचाइज़ी को 57.14 लाख रुपए का पड़ा।

वेबदुनिया पर पढ़ें