खिलाड़ियों के बीच में तालमेल सफलता की कुंजीः धोनी

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (17:51 IST)
बेंगलूरू।  चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि टीम के युवा एवं सीनियर खिलाड़ियों के बीच तालमेल आईपीएल में उसके लगातार अच्छे प्रदर्शन की कुंजी है।
धोनी ने टीम के मुख्य प्रयोजक एक आईटी कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'सीएसके के लगातार अच्छे प्रदर्शन का कारण सहयोगी स्टाफ की मदद से बना बढ़िया तालमेल है।'

यह पूछे जाने पर कि दूसरी टीमों की तुलना में सीएसके से ज्यादा युवा प्रतिभाएं सामने नहीं आ रहीं, धोनी ने कहा कि युवाओं को टीम में जगह देने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को नहीं हटाया जा सकता, लेकिन सीएसके ने कुछ युवा खिलाड़ी दिए हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा,'हमारी टीम से युवा खिलाड़ी के रूप में रवींद्र जडेजा निकले हैं। हमारे साथ ईश्वर पांडे, मोहित शर्मा भी थे जो भारत के लिए खेल रहे हैं। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं लेकिन हम ब्रैंडन मैकुलम जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखने का जोखिम नहीं उठा सकते। यह हमेशा एक कठिन विकल्प होता है।’
 
धोनी ने साथ ही कहा कि टीम में सुरेश रैना और माइक हसी जैसे सीनियर खिलाड़ियों का होना युवाओं के लिए फायदेमंद है क्योंकि वे उनसे खेल के बहुत सारे गुर सीखते हैं। अपनी बेटी जीवा के बारे में सवाल पूछे जाने पर धोनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे में उन्हें बुरी तरह उसकी कमी खली।
 
उन्होंने कहा,'जब उसका जन्म हुआ मैं भारत में नहीं था, मैं उसे नहीं देखा सका। यह एक मुश्किल दौर था।' भारतीय वनडे टीम के कप्तान ने कहा कि बच्चे का जन्म लोगों का जीवन बदल देता है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें