जीत के बावजूद खिलाड़ियों पर भड़के धोनी

गुरुवार, 23 अप्रैल 2015 (12:40 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 रन की जीत के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा है कि मैच में खिलाड़ी और  बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। 
धोनी ने बेंगलुरु पर जीत के बाद कहा कि मुझे लगता है कि हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मैच  में कई मौके आए जब हमने गलत तरह से खेला। हमारी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खराब थी।  हमारे स्पिनरों को और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं  किया है।
 
कप्तान ने कहा कि हमारे स्पिनरों को आगे मैचों में और जिम्मेदारी से प्रदर्शन करने की जरूरत है।  जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट और धीमी होती जाएगी। फाफ डू प्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया  और हमने उन्हें मिडऑफ में रखा। उन्होंने एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर अन्य गेंदबाजों से भी बात  की।
 
धोनी ने कहा कि हमारे पास क्षेत्ररक्षक हैं, जो बहुत तेज नहीं हैं लेकिन हमने फिर भी अच्छा क्षेत्ररक्षण  करने का प्रयास किया। एबी डिविलियर्स को जिस तरह से आउट किया गया, वह यह दिखाता है कि जब  आप मैदान पर हैं तो कितना सजग रहने की जरूरत होती है। एबी अच्छे खिलाड़ी हैं चाहे वे कहीं भी  खेलें। यदि आप उन्हें रन आउट कर पाते हैं तो निश्चित ही यह आसान विकेट है।
 
इस बीच 'मैन ऑफ द मैच' सुरेश रैना ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि मैंने कोच स्टीफन  फ्लेमिंग के साथ मिलकर काफी काम किया है। मैंने ड्वेन स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। मैं  पहले 6 ओवरों तक टिके रहकर खेलना चाहता था, लेकिन मुझे लगता है कि हम 20 रन पीछे थे और  कुछ और रन बोर्ड पर जोड़ सकते थे।
 
उन्होंने कहा कि हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए जिन्होंने इस स्कोर का बचाव किया। आशीष  नेहरा ने कमाल का प्रदर्शन किया। पिछले 2 वर्षों से आशीष हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे  लगता है कि बेंगलुरु की टीम अब भी टूर्नामेंट में सबकी पसंदीदा टीम है इसलिए हमें और बेहतर प्रदर्शन  करने की जरूरत है।
 
मैच में रैना ने 62 रन की पारी खेली जबकि नेहरा ने 4 ओवरों में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट हासिल  किए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें