हमें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी चाहिए थी : जॉर्ज बेली

सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (14:53 IST)
मुंबई। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने हरभजन सिंह की उनकी आक्रामक पारी के लिए  तारीफ की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम रविवार रात यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए  आईपीएल मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने की हकदार थी।
बेली ने मैच के बाद कहा कि दोनों टीमों में से किसी एक को लगातार दूसरी हार से बचना था।  विजेता टीम का हिस्सा बनना अच्छा रहा। भज्जी ने खूबसूरत पारी खेली लेकिन मुझे लगता है कि  हम अधिक रनों से जीत दर्ज करने के हकदार थे।
 
उन्होंने अपनी टीम की 18 रन से जीत के बारे में कहा कि हमने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की थी  और यदि हम 50 या इससे अधिक रन से जीत हासिल करते तो अच्छा रहता। मुझे लगता है कि  हम इसके हकदार थे।
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने 5 विकेट पर 177 रन बनाए थे। मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6  विकेट 59 रन पर खो दिए थे, लेकिन हरभजन ने 24 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद  से 64 रन बनाए जिससे उनकी टीम 7 विकेट पर 159 रन तक पहुंच गई।
 
बेली ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को सीखना होगा कि रविवार रात उन्होंने कैसे गेंदबाजी की और  आखिर में क्या हुआ? टी-20 क्रिकेट में कोई भी हिट कर सकता है। पहले मैच में (राजस्थान  रॉयल्स के खिलाफ) अनुरीत सिंह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था लेकिन रविवार को उस पर कुछ शॉट  लगे।
 
जेम्स फाकनर हमारे खिलाफ राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज था, लेकिन रविवार को उसकी (दिल्ली  डेयरडेविल्स के खिलाफ) धुनाई हुई। यह इस खेल की प्रकृति है। हरभजन ने स्वीकार किया कि  रोहित शर्मा का शुरू में आउट होना महंगा पड़ा। 
 
उन्होंने कहा कि हमें अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। रोहित का विकेट शुरू में गंवाना बड़ा  झटका था। कोरी एंडरसन और कीरोन पोलार्ड भी थे लेकिन हमें तब भी अच्छी शुरुआत के लिए  रोहित की जरूरत थी। यदि वह क्रीज पर रहता तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता।
 
अपनी खुद की पारी के बारे में हरभजन ने कहा कि मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था  लेकिन दुर्भाग्य से मैच का अनुकूल अंत नहीं कर पाया। जब मैं विकेट पर आया तो मैंने तय कर  लिया था कि यदि गेंद मेरे पसंदीदा क्षेत्र में पड़ी तो मैं उस पर हिट करूंगा। यहां का विकेट शॉट  खेलने के लिए अच्छा था।
 
उन्होंने उस क्षेत्र में गेंद की जिसमें मैं हिट करने के लिए चाह रहा था। हरभजन ने अपनी गेंदबाजी  के बारे में कहा कि मैंने जिस तरह से गेंदबाजी की। उससे मैं काफी खुश हूं। निश्चित रूप से  कोलकाता में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। मैंने वैसी गेंदबाजी नहीं की थी जैसी करनी चाहिए थी। मैं  अच्छी वापसी करके खुश हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें