पॉवर प्ले ने सारा खेल बिगाड़ा : डुमिनी

शुक्रवार, 8 मई 2015 (15:12 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हाथ आए मौके नहीं भुनाने पर अफसोस जताते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा कि पॉवर प्ले में रन नहीं बनाने से उनकी टीम को काफी नुकसान हुआ।
जीत के लिए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली पहले 6 ओवर में सिर्फ 36 रन बना सकी। नए सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने 28 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए।
 
डुमिनी ने मैच के बाद कहा ‍कि हमारी बल्लेबाजी को देखते हुए 172 रन बनाना मुश्किल नहीं था। हमने शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए लेकिन पॉवर प्ले का फायदा नहीं उठा सके।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने पॉवर प्ले का पूरा फायदा उठाया लेकिन हम पहले 6 ओवर में 15-20 रन पीछे रह गए। उन्हें स्पिनरों को उतारने का भी फायदा मिला।
 
उन्होंने कहा कि हमने कई मौके गंवाए, गलतियां कीं जिसकी वजह से 15-20 रन का नुकसान हुआ, लेकिन टी-20 क्रिकेट ऐसा ही होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें