केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेरने उतरेगा किंग्स इलेवन

शुक्रवार, 8 मई 2015 (21:58 IST)
कोलकाता। किंग्स इलेवन पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यहां होने वाले मैच से पहले उसे सचेत करते हुए आज कहा कि उनकी टीम भले ही आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है लेकिन यह उसे किसी दूसरी टीम की उम्मीदों पर पानी फेरने से नहीं रोकेगा।
टीम में तीन विश्व कप विजेता खिलाड़ियों के होने के बावजूद पिछले सत्र की उपविजेता किंग्स इलेवन आईपीएल-8 में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम रही है। टीम ने 10 मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की है, जिससे वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है।
 
बांगड़ ने ईडन गार्डन्स में संवाददाताओं से कहा, ‘हम अब तक शांत रहे हैं और हम धुआंधार तरीके से कुछ टीमों की उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए तैयार हैं। मुझे इसके जल्द ही होने की उम्मीद है जहां हम कुछ टीमों को बुरी तरह हराएंगे।’ 
 
किंग्स इलेवन के आखिरी मैच में आरसीबी ने उसे 138 रन से हराया था। मैच में आरसीबी के क्रिस गेल ने 57 गेंदों पर 117 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।
 
बांगड़ ने कहा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि संगठित होना बहुत मुश्किल है लेकिन अब बहुत सारी चीजों के लिए खेलना है, सम्मान उनमे से एक है जिसे लेकर हमने साफ तौर पर चर्चा की है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें