सनराइजर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (15:04 IST)
चेन्नई। सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के अपने पहले मैच में शनिवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स से उसी के मैदान पर खेलेगी तो उसे अपने विदेशी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 1 रन से हराने वाली चेन्नई को मात देना सनराइजर्स के लिए आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स की उम्मीदें उसके विदेशी खिलाड़ियों पर टिकी हैं। टीम में भारतीय सितारों में सिर्फ शिखर धवन हैं जिनसे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद उसी लय को बरकरार रखने की उम्मीद होगी।
 
देखना यह है कि सनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों में से शनिवार को किन 4 को उतारता है। कप्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का खेलना लगभग तय है।
 
पिच स्पिनरों की मददगार लग रही है जिसे दोनों कप्तान अंतिम एकादश के चयन के वक्त ध्यान रखेंगे।
 
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने गुरुवार को भले ही दिल्ली को 1 रन से हरा दिया हो लेकिन बल्लेबाजी में उसे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली की तरह कोई और टीम 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूं जीत उन्हें तोहफे में नहीं देने जा रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें