नेहरा के अनुभव का फायदा उठा रही है चेन्नई : धोनी

रविवार, 26 अप्रैल 2015 (00:30 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब पर 97 रन  की जीत को अपनी टीम की सबसे आसान जीत करार दिया और कहा कि तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का अनुभव उसके काफी काम आ रहा है। 
धोनी ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह आईपीएल में अब तक कि हमारी सबसे आसान जीत है। स्पिनरों को पिच से मदद मिल रही थी और उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रैंडन मैकुलम की जीवनदान के बाद खेली गई 66 रन की पारी और धोनी के नाबाद 41 रन की मदद की से तीन विकेट पर 192 रन बनाए और इसके बाद किंग्स इलेवन को नौ विकेट पर 95 रन पर रोक दिया। 
 
अपना 100वां मैच खेल रहे रविंद्र जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि आर अश्विन और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट हासिल किए। धोनी ने अपने गेंदबाजों विशेषकर नेहरा की तारीफ की जिन्होंने फिर से टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने कहा,नेहरा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका अनुभव वास्तव में मायने रखता है। वे हर समय बल्लेबाजों पर हावी होकर गेंदबाजी कर रहे हैं। यदि वह गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा हों तो कोण का उपयोग करते हैं। 
 
उन्होंने कहा, मोहित भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं जबकि ईश्वर पांडे ने हमें शुरू में सफलता दिलाई। जो महत्वपूर्ण है। वे बेपरवाह लेकिन नपी-तुली क्रिकेट खेल रहे हैं। ड्वेन स्मिथ भी खराब शाट नहीं खेलते और इसलिए वे अन्य सलामी बल्लेबाजों की तुलना में अधिक सफल हैं। 
 
बेली ने कहा, सीएसके को पूरा श्रेय जाता है। उन्‍होंने हमें तीनों विभाग में चित किया। हमने खुद के लिए चीजें बहुत मुश्किल कर दी थीं। हमने कैच टपकाए। हम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हमें बुरी यादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की जरूरत है। यह कुछ लय हासिल करने और आत्मविश्वास जगाने से जुड़ा है। सीनियर खिलाड़ियों को अब हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें अब बेहतर परिणाम हासिल करने ही होंगे। 
 
'मैन ऑफ द मैच' मैकुलम ने कहा, यह अच्छी जीत है। उनकी टीम खतरनाक थी। यह टीम प्रयास से मिली जीत है। शुरू में भाग्य हमारे साथ था। विकेट बाद में धीमा हो गया और स्पिनरों ने इसका फायदा उठाया। स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें