मिलर ने मारा छक्का, फूट गई कांस्टेबल की आंख

गुरुवार, 14 मई 2015 (11:45 IST)
कोलकाता। आईपीएल मैच के दौरान शनिवार को मैदान में ड्यूटी कर रहे एक पुलिस कांस्टेबल को किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर का छक्का खासा भारी पड़ गया। गेंद कांस्टेबल आलोक आइच की दाई आंख पर जा लगी और उसकी आंख फूट गई।
 
ईडन गार्डंस पर किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के बीच मैच खेला जा रहा था। कोलकाता पुलिस के पांचवीं बटालियन के डिप्टी कमिश्नर देबाशीष सरकार के ड्राइवर आलोक की ड्‍यूटी स्टेडियम के 'जी' ब्लॉक में लगाई गई थी। आंद्रे रसेल केकेआर टीम की तरफ से अंतिम ओवर डाल रहे थे जब मिलर ने छक्का लगाया जिस पर गेंद कांस्टेबल आलोक की दाई आंख में लगी।
 
आलोक को तुरंत क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां से उन्हें अलिपोर स्थित हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि उसे यह नहीं बताया गया है कि अपनी दाई आंख से अब  कुछ देख नहीं पाएंगे। 
 
कोलकाता पुलिस के स्पेशल एडिशनल और ज्वाइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) राजीव मिश्रा ने कहा कि यह दुखद हादसा है। कांस्टेबल आलोक ने आंख खो दी, यह सुनकर धक्का पहुंचा। हम उन्हें तथा उनके परिवार को पूरी मदद करेंगे। हम उन्हें अच्छी चिकित्सा मुहैया करवाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें