पोंटिंग की रणनीति मुंबई के काम आई

सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (13:01 IST)
बेंगलुरु। 4 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने के बाद राहत महसूस कर रहे मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का सकारात्मक रवैया और शांतचित्त स्वभाव कठिन हालात में टीम को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।
हरभजन ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18 रन से हराने के बाद कहा कि पोंटिंग काफी सकारात्मक इंसान हैं। उन्होंने इसी तरह अपने पूरे करियर में क्रिकेट खेली है। आप चाहे जीते या हारें, वे सकारात्मक रहते हैं। वे सभी से अपना 100 फीसदी देने के लिए कहते हैं और वही खिलाड़ी कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि टीम पिछले 4 मैच हार गई थी लेकिन उन्होंने आपा नहीं खोया। पोंटिंग के मार्गदर्शन में उन्मुक्त चंद जैसे कई युवा खिलाड़ियों को बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिलेगी। हरभजन ने कहा कि पोंटिंग के अलावा टीम के पास मेंटर के रूप में अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर भी हैं जिससे काफी मदद मिल रही है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर भी हैं लिहाजा ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है। इससे हर खिलाड़ी को टीम के लिए योगदान देने में मदद मिल रही है। अपने प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले 2 सत्रों में बल्ले और गेंद से अपने प्रदर्शन से वे खुश हैं और उम्मीद है कि लगातार अच्छा खेलकर भारतीय टीम में वापसी कर सकेंगे। 
 
हरभजन ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस आईपीएल में मुझे विकेट मिल रहे हैं। पिछले सत्र में भी मेरा प्रदर्शन अच्छा था। मैं सर्वाधिक विकेट लेने वाला स्पिनर था। मैं नेट्स पर मेहनत करता रहूंगा और यदि इसी तरह अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करता रहा है तो उम्मीद है कि भारत के लिए फिर खेल सकूंगा।
 
अपने 100वें आईपीएल मैच के बारे में उन्होंने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है चूंकि वे एक टीम के लिए 100 मैच खेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए।
 
उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। आईपीएल में अब तक के अपने प्रदर्शन से खुश हूं। आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 100 मैच खेलने वाले सुरेश रैना के अलावा अकेला क्रिकेटर हूं। मुंबई टीम का हिस्सा रहना खुशी की बात है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें