कंडोम के लोगो पर क्या बोली प्रीति जिंटा

मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (16:42 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालकिन प्रीति जिंटा ने साफ कर दिया है कि उनकी फ्रेंचाइजी बिकाऊ नहीं है और मुनाफा कमाकर दे रही है। पहले चर्चा थी कि टीम के कुछ मालिक हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।  प्रीति ने आईपीएल 8 में हिस्सा ले रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की जर्सी पर लगे 'कंडोम' के लोगो का बचाव किया। 

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रीति ने कहा कि हार-जीत चलती रहती है, मुझे गर्व है कि हम पिछले साल फाइनल तक पहुंचे। फाइनल वाला दिन हमारे लिए बुरा रहा, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। आईपीएल के पहले संस्करण में हम सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। उसके बाद 2014 में फाइनल खेला था।

प्रीति ने कहा कि हम विजेता बनेंगे। टीम में कई शानदार क्रिकेटर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की जर्सी पर कंडोम कंपनी के विज्ञापन के लोगो से बवाल मचा था, इस पर प्रीति ने कहा कि किसी क्रिकेटर को लोगो से आपत्ति नहीं है। कई टीमें और भी हैं, जहां इसी इंडस्ट्री से जुड़े प्रोडक्ट के लोगो हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें