बेंगलुरु ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (20:28 IST)
अहमदाबाद। कप्तान विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक (62) के अलावा एबी डिविलयर्स के 43 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मैच में 9 विकेट से रौंद दिया। राजस्थान की यह लगातार दूसरी हार है। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बनाए।

जवाब में बेंगलुरु ने 16.1 गेंद पर ही एक विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए। बेंगलुरु ने एकमात्र विकेट क्रिस गेल (20) का गंवाया। विराट ने 46 गेंदों में 1 चौके व 3 छक्के की मदद से 62 तथा एबी डिविलियर्स ने 35 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।
राजस्थान 9 विकेट पर 130 रन ही जुटा सका : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शानदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान के बल्लेबाज कभी भी खुलकर नहीं खेल पाए और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही जुटा सके। स्टीवन स्मिथ ने 31, स्टुअर्ट बिन्नी ने 20, जेम्स फॉकनर ने 4 और धवल कुलकर्णी ने 1 रन का योगदान दिया। 

14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 93/5 : आईपीएल में लगातार पांच जीत दर्ज करने वाली राजस्थान की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है। अपने सातवें मैच में बेंगलुरु के खिलाफ उसने 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बनाए हैं। स्टीवन स्मिथ 23 और स्टुअट बिन्नी 2 रन बनाकर नाबाद हैं। तरुण नायर 16, दीपक हुड्‍डा 1 और संजू सेमसन 4 रन बनाकर आउट हुए। 
 


राजस्थान रॉयल्स ने 6  ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 48  रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे जबकि शेन वॉटसन 26 रन बनाने में कामयाब रहे। स्टीवन स्मिथ 1 और तरुण नायर 1 रन पर नाबाद हैं। 
 
आरसीबी ने धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वह रिली रोसो की जगह लेंगे। इसके अलावा मानविंदर बिस्ला की जगह मनदीप सिंह को लिया गया है। रॉयल्स की टीम में एक बदलाव है। राहुल तेवतिया की जगह धवल कुलकर्णी को लिया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें