सरफराज खान की निगाहें अंडर-19 टीम में

शनिवार, 2 मई 2015 (11:50 IST)
मात्र 17 साल की उम्र में आईपीएल में अपना पर्दापण करने वाले सरफराज खान अपने आतिशी खेल से सबको चौंका चुके हैं। सरफराज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार 21 गेंदों में 45 रन बनाए थे और अपनी टीम के स्कोर को 200 पहुंचाने में अभिन्न भूमिका निभाई थी। सरफराज खान का कहा है कि वे अब भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाना चाहते हैं। 
सरफराज के मुताबिक संदीप सिंह, संजू सैमसन, कुलदीप सिंह सभी ने आईपीएल में खेलने के बाद अच्छा किया। मैं भी राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए इस मंच का इस्तेमाल करना चाहता हूं। सरफराज ने रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा कि मैं आने वाले अंडर-19 विश्व कप की टीम में भी शामिल होने की कोशिश करूंगा। 
 
2009 में एक अंतर-स्कूल मैच में 421 गेंदों पर 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सरफराज ने आरसीबी टीम के अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों का उनके मार्गदर्शन के लिए श्रेय दिया। सरफराज ने कहा कि एबी डी विलियर्स मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। एबी ने हमेशा मुझे गुर सिखाए हैं।
 
जब मैं घबराया हुआ होता हूं वह आकर मुझसे बात करते हैं। इतना बड़ा खिलाड़ी आए और बात करे तो अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि कोच (डेनियल वेटोरी) ने मेरी मदद की है और मुझे प्रोत्साहित किया है। उन्होंने मुझसे ज्यादा नहीं सोचने के लिए और केवल अपना स्वभाविक खेल खेलने के लिए कहा है।
 
यह पूछे जाने पर कि वह क्रिस गेल और डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का दवाब कैसे झेलते हैं, सरफराज ने कहा वह इन महान खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए नाकामी के भय से निपटने के लिए कड़ा अभ्यास करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं बड़े स्टार खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं और मेरे दिमाग में नाकामी का ख्याल रहता है और उससे बचने के लिए मैं कड़ा अभ्यास करता हूं ताकि अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं। राजस्थान के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सरफराज के पास से गुजरते हुए अपना सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया था जिसे लेकर सरफराज का कहना है कि वह कप्तान के इस भाव से खुश हो गए थे।
 
सरफराज ने कहा कि कप्तान विराट ने ‘हां जी भैया’ कहकर मेरा अभिवादन किया और मैं खुश था कि कोहली जैसा बड़ा खिलाड़ी मुझे बधाई दे रहा है। एबी (डी विलियर्स) और (क्रिस) गेल ने भी मुझे बधाई दी।    

वेबदुनिया पर पढ़ें