स्मिथ ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (00:31 IST)
अहमदाबाद। राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आईपीएल आठ में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने के बाद इसका श्रेय पूरी टीम को दिया।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके जवाब में रॉयल्स ने स्मिथ (नाबाद 79) और अजिंक्य रहाणे (46) की उम्दा पारियों की मदद से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर तीन मैचों में तीसरी जीत दर्ज की।
 
आईपीएल आठ में अब तक सबसे अधिक रन बनाने के लिए ऑरैंज कैप भी हासिल करने वाले स्मिथ ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने आज अच्छा प्रदर्शन किया। हमने रन गति को 10 रन के आसपास रखने की कोशिश की थी और ऐसा करने में कामयाब भी रहे। 
 
उन्होंने कहा, हमारी इस सफलता में पूरी टीम का योगदान है। दूसरी तरफ तीन मैचों में तीन हार से निराश मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के लिए खराब शुरुआत को जिम्मेदार ठहराया।
 
उन्होंने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमें मैच में वापसी दिलाने का श्रेय कीरोन पोलार्ड और कोरी एंडरसन को जाता है। मुझे लगता है कि यह ठीक स्कोर था। यह भले ही बहुत बड़ा नहीं था लेकिन गेंदबाजों के पास मौका था। हमें बल्ले से अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा और गेंदबाजी में अधिक अनुशासन लाना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें