मूडी ने हेनरिक्स की तारीफ की

रविवार, 10 मई 2015 (14:12 IST)
रायपुर। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में 74 रन बनाने वाले मोइजेस हेनरिक्स की तारीफ करते हुए कहा है कि यह ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला बल्ले और गेंद दोनों से जौहर दिखाने में माहिर है।
 
हेनरिक्स ने 46 गेंद में 74 रन बनाए जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 4 विकेट पर 163 रन जोड़े। जवाब में दिल्ली की टीम 4 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।
 
मूडी ने मैच के बाद कहा कि मोइजेस हेनरिक्स अनुभवी खिलाड़ी है। उसने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन आईपीएल में उसे काफी मौके मिले है। उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है। वह गेंद और बल्ले दोनों के फन में माहिर है।
 
अपनी टीम के संतुलन के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल टीम काफी संतुलित है। हमारे पास दो विश्वस्तरीय गेंदबाज बेंच पर हैं, लेकिन केन विलियम्सन जैसा आला दर्जे का बल्लेबाज भी बेंच पर है।
 
उन्होंने कहा कि हम हर किसी को नहीं उतार सकते। अभी जो टीम संयोजन है, उससे पिछले कुछ मैचों में हमने कामयाबी हासिल की है। मूडी ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कप्तान डेविड वार्नर की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि नई गेंद से भुवनेश्वर काफी खतरनाक है। आखिर के ओवरों में भी वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है। वहीं वार्नर सही समय पर सही फैसले ले रहा है और दबाव में भी आपा नहीं खोता। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें