युवी की फॉर्म बरकरार रही तो खिताब बचा लेंगे : डेविड वॉर्नर

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (13:05 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि यदि युवराज सिंह टूर्नामेंट में  अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हैं तो उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में अपने खिताब का  बचाव करने का पूरा मौका रहेगा।
 
वॉर्नर ने युवराज की जमकर तारीफ की जिन्होंने आईपीएल 2017 के उदघाटन मैच में रॉयल  चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 62 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 35 रनों से जीत  दिलाई। 
 
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा कि यह असली युवी है जिसे मैं टीवी पर देखता रहा हूं। उन्होंने  क्लीन हिटिंग और शानदार स्ट्रोक का बेहतरीन नजारा पेश किया। हम जानते हैं कि वे इस तरह  से खेल सकते हैं और हम चाहते हैं कि वे इस तरह से खेलना जारी रखें। अगर वे टूर्नामेंट में 5  या 6 बार ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो फिर हम आसानी से फाइनल में पहुंच जाएंगे और खिताब  भी जीत सकते हैं। 
 
वॉर्नर ने शीर्ष क्रम में शिखर धवन की फॉर्म में वापसी पर भी खुशी व्यक्त की जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 40 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की भी  प्रशंसा की जिन्होंने आईपीएल में पदार्पण पर ही अपना प्रभाव छोड़ा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें