जैसन रॉय ने 30, ड्वेन स्मिथ ने 37 और दिनेश कार्तिक ने 31 रनों का योगदान दिया। गुजरात ने 54 पर 4 विकेट खो दिए थे जबकि 113 से 115 के बीच तीन विकेट धराशायी हुए। गुजरात की टीम 135 रन ही बना सकी। राशिद ने तीन विकेट हासिल करने में केवल 19 रन खर्च किए। भुवनेश्वर कुमार को 21 रन पर 2 विकेट मिले।