आईपीएल-10 का पहला मैच हैदराबाद ने जीता, बेंगलुरु को 35 रनों से हराया

बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (23:56 IST)
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार की उप विजेता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेजाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाकर सबको सकते में डाल दिया।  'मैन ऑफ द मैच'  युवराज सिंह ने धुआंधार 62,  मॉरिस हेनरिक्स ने 52 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी में और फिर गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत से आईपीएल का आगाज किया। बेंगलुरु को इस मैच में  विराट, एबी डीविलियर्स और केएल राहुल की कमी जरूर खली होगी। 

 
बेंगलुरु के  विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए। गेल को वॉर्नर ने हुड्डा की गेंद पर सीमा रेखा के पास कैच किया। इसके अलावा मनदीप सिंह ने 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24, केदार जाधव ने 16 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के सहारे 31, ट्रेविस हैड ने 22 गेंदों में तीन चौकों की बदौलत 30 और कप्तान शेन वॉटसन ने 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए।  
 
बेंगलुरु की तरफ अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे लेग स्पिनर राशिद खान ने 36 रन पर दो विकेट, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन दो विकेट और आशीष नेहरा ने 42 रन दो विकेट लिए। इसके अलावा हुड्डा और बिपुल को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (62) और मोइसिस हेनरिक्स (52) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया।
 
बेंगलुरु ने लीग के 10वें संस्करण के पहले मुकाबले में यहां यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, लेकिन हैदराबाद की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसके कप्तान डेविड वॉर्नर (14) दूसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी की गेंद पर मनदीपसिंह को कैच थमा बैठे। वॉर्नर ने आठ गेंदों में 14 रन की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
 
इसके बाद ओपनर शिखर धवन (40) ने हेनरिक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट लिए 8.5 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। धवन ने 31 गेंदों में 40 रन की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। उन्हें सचिन बेबी ने स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर कैच किया। शिखर का विकेट टीम के 93 के स्कोर पर गिरा। हेनरिक्स ने युवराज के साथ 4.5 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। हेनरिक्स ने 37 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 52 रन बनाये। हेनरिक्स को लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सचिन बेबी के हाथों कैच कराया।
 
युवराज ने 27 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों के सहारे 62 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने दीपक हुड्डा (नाबाद 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 39 रन की साझेदारी की। युवराज टीम के 190 के स्कोर पर तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।

हुड्डा ने 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 16 और बेन कटिंग ने छ: गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 16 रन बनाए। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 1.2 ओवर में 17 रन की अविजित साझेदारी हुई। बेंगलुरु की तरफ से तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने 31 रन पर एक विकेट, चौधरी ने 55 रन पर एक विकेट, चहल ने 22 रन पर एक विकेट और स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 10 रन पर एक विकेट लिए। (वेबदुनिया/एजेंसी)  

वेबदुनिया पर पढ़ें