IPL-10 : फाइनल मैच के हाईलाइट्स
रविवार, 21 मई 2017 (23:58 IST)
हैदराबाद। मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराकर तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनने का सम्मान प्राप्त किया है। उतार चढ़ाव से भरे मैच में मुंबई ने पुणे को 1 रन से परास्त किया। आईपीएल 10 के फाइनल में आज मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और क्रुणाल पांड्या के 47 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। जवाब में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्स...
आईपीएल फाइनल में मुंबई की 1 रन से सनसनीखेज जीत
अंतिम गेंद पर तीन रन लेने के प्रयास में पुणे ने क्रिस्टियन का विकेट गंवाया
2 गेंद में 6 और 1 गेंद में 4 रन का फासला रह गया
पुणे को जीत के लिए 3 गेंदों पर 7 रन बनाने की जरूरत
स्टीवन स्मिथ भी आउट.. 51 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
स्मिथ को जॉनसन की गेंद पर रायुडु ने लपका
मनोज तिवारी आउट...
मनोज तिवारी (7) को जॉनसन की गेंद पर पोलार्ड ने लपका
पुणे को जीत के लिए 5 गेंदों में 7 रन की दरकार
* पुणे को 11 गेंदों में जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता है
* स्मिथ 51 और मनोज तिवारी 3 रन बनाकर क्रीज में हैं
* पुणे और मुंबई का आईपीएल का फाइनल बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचा
* पुणे को 12 गेंदों में जीत के लिए 23 रनों की आवश्यकता है
* स्मिथ 41 और मनोज तिवारी 2 रन बनाकर क्रीज में हैं
17 ओवर के बाद पुणे ने 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए
स्टीवन स्मिथ 35 और मनोज तिवारी 1 रन पर नाबाद
पुणे को जीत के लिए 18 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है
महेंद्र सिंह धोनी 10 रन पर आउट...पुणे का तीसरा विकेट गिरा
* बुमराह की गेंद पर धोनी कट करने के प्रयास में विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच थमा बैठे
* 16.2 ओवर में पुणे का स्कोर तीन विकेट खोकर 98 रन
* क्रुणाल पांड्या ने 16वें ओवर में 14 रन लुटाए
* पुणे का स्कोर 2 विकेट खोकर 96 रन
* स्टीवन स्मिथ 33 और एमएस धोनी 10 रन पर नाबाद हैं
* 15 ओवर में पुणे ने 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं
* कप्तान स्टीवन स्मिथ 25 और एमएस धोनी 4 रन पर नाबाद हैं
* पुणे को अब 30 गेंदों पर जीत के लिए 47 रनों की दरकार है
अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर आउट
पुणे दूसरा विकेट खोया.. रहाणे 44 रन बनाकर आउट
मिशेल जॉनसन की गेंद पर रहाणे का मुश्किल कैच सीमा रेखा पर पोलार्ड ने लपका
अजिंक्य रहाणे ने 38 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली
रहाणे आउट जरूर हुए लेकिन वे अपनी टीम को आईपीएल के पहले चैम्पियन बनाने की नींव रख चुके हैं
पुणे बहुत सावधानी से आईपीएल चैम्पियन बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है
* 10 ओवर में पुणे ने एक विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं
* अजिंक्य रहाणे 37 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 12 रन पर नाबाद हैं
* पुणे के दोनों ही बल्लेबाज कोई जोखिमभरे शॉट्स नहीं ले रहे हैं
* 6 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और पुणे ने 1 विकेट खोकर 38 रन बनाए
* इस समय अजिंक्य रहाणे 25 और स्टीवन स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं
पुणे ने पहला विकेट गंवाया..राहुल त्रिपाठी आउट...
* तीसरे ओवर में पुणे ने पहला विकेट राहुल का गंवाया
* जसप्रीत बुमराह ने राहुल को 3 रनों के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया
* 2.2 ओवर में पुणे का स्कोर 1 विकेट खोकर 17 रन
20 ओवर में मुंबई इंडियन्स का स्कोर 8 विकेट खोकर 129 रन
क्रुणाल पांड्या मैच की अंतिम गेंद पर रहाणे द्वारा लपके गए, गेंदबाज थे क्रिश्चियन
क्रुणाल ने 38 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए
मिशेल जॉनसन एक छक्के की मदद से 13 रन पर नाबाद रहे
मुंबई को क्रुणाल पांड्या का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने टीम को कुछ हद तक संभाला
18 ओवर में मुंबई का स्कोर 105 और 19 ओवर में 115 रन था
17 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और मुंबई का स्कोर 7 विकेट खोकर 92 रन
क्रुणाल पांड्या 23 और मिशेल जॉनसन 3 रन बनाकर नाबाद हैं
मुंबई इंडियन्स का सातवां विकेट पैवेलियन लौटा
* कर्ण शर्मा 1 रन पर रन आउट हुए
* 14.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 7 विकेट खोकर 79 रन
* पुणे के गेंदबाज मुंबई के बल्लेबाजों की कब्र खोदने में लगे हैं
* धोनी अपने गेंदबाजों को ज्ञान देने में कोई कंजूसी नहीं बरत रहे
मुंबई की हालत बेहद खस्ता...छठा विकेट भी पैवेलियन लौटा
* मुंबई ने सोचा भी नहीं था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय आत्मघाती सिद्ध होगा
* मुंबई ने छठे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या को खोया
* क्रिश्चियन ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया
* क्रिश्चियन के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या (10) को पगबाधा आउट किया
* 13.2 ओवर में मुंबई का स्कोर 6 विकेट खोकर 78 रन
एक ही ओवर में मुंबई इंडियन्स ने दो विकेट गंवाए
* आईपीएल फाइनल में मुंबई की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई
* मुंबई ने पहले रोहित शर्मा को और फिर किरोन पोलार्ड का विकेट खोया
* रोहित शर्मा (24) एडम जुम्पा की गेंद पर सीमा रेखा पर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए
* किरोन पोलार्ड (7) ने मनोज तिवारी के हाथों में लड्डू कैच थमाया
* पिछली 10 गेंदों में मुंबई ने 14 रन निकाले हैं और 2 विकेट गंवाए हैं
* 12 ओवर में मुंबई का स्कोर 5 विकेट खोकर 66 रन
* हार्दिक पांड्या 0 और क्रुणाल पांड्या 13 रन पर नाबाद
मुंबई ने तीसरा विकेट अंबाती रायुडु का गंवाया
* दुर्भाग्य रूप ढंग से स्टीवन स्मिथ ने रायुडु 15 रन पर रन आउट कर डाला
* रायुडु के आउट होने के वक्त मुंबई का स्कोर 7.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 41 रन
* इस वक्त स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है और पैर रखने की जगह नहीं बची है
* पिछले मैच की तरह कप्तान स्टीवन स्मिथ अनुभवी धोनी से सलाह ले रहे हैं
* महेंद्र सिंह धोनी आज आईपीएल में अपना सातवां फाइनल खेल रहे हैं
* धोनी अपनी टीम के लिए तुरुप के इक्के हैं और उन्हीं के बूते पर पुणे फाइनल में पहुंचा है
आईपीएल फाइनल में मुंबई की बेहद खराब शुरुआत
* 5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और मुंबई का स्कोर 16 रन
* रोहित शर्मा और अंबाति रायुडु 4-4 रन बनाकर नाबाद हैं
* मुंबई ने दूसरा विकेट सिमंस का खोया
* उनादकट ने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सिमंस को पैवेलियन भेजा
* केवल 3 रन बनाने वाले सिमंस को अपनी ही गेंद पर लपकर ड्रेसिंग रूम में लौटाया
2.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 8 रन
मुंबई ने पहला विकेट पार्थिव पटेल का गंवाया
* उनादकट के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पार्थिव पटेल आउट
* केवल 4 रन बनाने वाले पार्थिव पटेल को शार्दुल ठाकुर ने लपका
* 2.1 ओवर में मुंबई का स्कोर 1 विकेट खोकर 7 रन
ऐप में देखें x