अगर सूत्रों की माने तो ग्रीन पार्क की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस विभाग भी किसी प्रकार की कोर कसर छोड़ने की गलती नहीं करने वाला है क्योंकि कहीं न कहीं यह मैच उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिष्ठा का सवाल है और हाल ही में घटी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम करने का प्रारूप तैयार कर रही है, जिसके चलते आज देर शाम ग्रीनपार्क में बैठक हुई।
बैठक में एसपी यातायात ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मैच के लिए जारी किए जाने वाले पास किसी एक व्यक्ति या विभाग की जगह संयुक्त अधिकारियों की कमेटी की ओर से दिए जाएं। इसके पीछे का मुख्य कारण बताते हुए एसपी ट्रैफिक सर्वानंद यादव ने पिछले सप्ताह झांसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि वहां देखने को मिला था कि कई पदाधिकारी बगैर फोटो, नाम व हस्ताक्षर वाले पास डाले घूम रहे थे।
अगर ऐसी स्थिति कानपुर के ग्रीनपार्क में होती है तो किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है जिसे लेकर हम कोई भी खतरा मोल नहीं ले सकते। इसके लिए मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश के लिए फोटोयुक्त पास जारी करने को एक अधिकारियों की कमेटी बने, जिनके संयुक्त हस्ताक्षर के ही पास जारी हों।
उन्होंने कहा कि हजारों लोगों की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला है इसलिए किसी भी प्रकार की पास जारी करने में कोई भी लापरवाही न बरती जाए और अगर मैच के दौरान कोई सूचना या इनपुट मिलता है तो उसे हल्के में न लेते हुए तुरंत तत्काल उच्च अधिकारियों को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचा जाए और अगर ऐसे में कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके ऊपर कारवाई निश्चित जाए।