आईपीएल-10 से पहले केवल क्रिस गेल ही दो बार (2011 और 2012) ओरेंज कैप हासिल कर पाए थे। भुवनेश्वर ने भी दूसरी बार पर्पल कैप विजेता बनकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी की, जिन्होंने 2013 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भुवनेश्वर ने इस बार 14 मैचों में 26 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें भी 10 लाख रुपए का इनाम मिला।