युवराज ने कहा, 'हमने पहले छह ओवर में काफी रन दे दिए। इसके बाद करूण नायर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ। शुरुआती विकेट जल्दी लेने चाहिए थे। गेंदबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनके सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली।'
यह पूछने पर कि क्या टीम को एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी खली, उन्होंने कहा, 'हम भुवनेश्वर और राशिद खान परद बहुत हद तक निर्भर है। आशीष नेहरा के फिट होकर लौटने से हमारी गेंदबाजी मजबूत होगी। मोहम्मद सिराज युवा है जबकि सिद्धार्थ कौल सीख रहा है। दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की।'
पहले मैच के बाद फार्म में लौटे युवराज ने 41 गेंद में 70 रन बनाए। अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए रन बनाना जरूरी था। पिछली तीन चार पारियों में मैदान पर ज्यादा समय नहीं मिला। पारी की शुरुआत में स्ट्रोक्स खेलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन मैने सोचा था कि अंत तक खेलना है और 16वें ओवर के बाद बड़े शाट लगाने हैं। (भाषा)