किरोन पोलार्ड : मुंबई को जीत दिलाने में नाकाम रह गए
4 गेंद 9 रन, 3 गेंद 9 रन और यहीं पर सबकी सांसे रुक सी गई थी क्योंकि आगे क्या होने वाला है, यह कोई नहीं जानता था। पोलार्ड लगातार 2 गेंदों पर चौके जड़कर मैच को टाई करवा सकते थे या फिर छक्के और चौके से मुंबई को जीत भी दिला सकते थे लेकिन मोहित ने अगली गेंद डॉट फेंक दी। अब 1 गेंद पर मुंबई जीत से 9 रन के फासले पर था। अंतिम गेंद पर पोलार्ड एक ही रन ले सके और इस तरह यह मैच रोमांच के गोते खाता हुआ पंजाब की झोली में जा गिरा।