हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण में गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली बार की उप विजेता और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 35 रनों से हरा दिया। हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेजाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाकर सबको सकते में डाल दिया। 'मैन ऑफ द मैच' युवराज सिंह ने धुआंधार 62, मॉरिस हेनरिक्स ने 52 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया। जवाब में बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 172 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी में और फिर गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत से आईपीएल का आगाज किया। बेंगलुरु को इस मैच में विराट, एबी डीविलियर्स और केएल राहुल की कमी जरूर खली होगी।