उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी। मेरा मानना है कि मेरा और रोबिन का आउट होना टर्निंग प्वाइंट रहा। किंग्स इलेवन को श्रेय जाता है। उन्होंने किसी भी समय हमें आसानी से रन नहीं बनाने दिए। खाली गेंदों के कारण काफी अंतर पैदा हुआ। एक समय में सात से आठ रन प्रति ओवर चाहिए लेकिन जब वह दस से 11 रन प्रति ओवर हो गया तो वहां से चीजें मुश्किल बन गई। मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। (भाषा)