IPL10 : पुणे फाइनल में, क्या बोले कप्तान स्मिथ...

बुधवार, 17 मई 2017 (07:43 IST)
मुंबई। राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस पर 20 रन जीत से फाइनल में जगह बनाने के बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए 160 रन से अधिक के स्कोर को पर्याप्त बताया।
 
ALSO READ: IPL-10: धोनी और सुंदर के कमाल से पुणे फाइनल में
आईपीएल 10 के फाइनल में पहुंचने से उत्साहित राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि टीम एक खास योजना को लेकर इस मैच में उतरी थी और उन्हें खुशी है कि टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकी है।
 
स्मिथ ने कहा, 'यह वर्ष हमारे लिए अच्छा रहा। हम पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं। मुंबई एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है। यह एक कड़ा मैच था लेकिन हमें खुशी है कि अंतत: हम खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे।'
 
उन्होंने कहा, '160 के ऊपर का स्कोर लड़ने लायक था और गेंदबाजों ने सही मौके पर लय हासिल करते हुए विकेट निकाले। यदि आप इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में खेलते हो तो आपको अपने प्रदर्शन में निरंतरता और सही समय में क्लिक करना बेहद जरूरी होता है। हम एक खास योजना के साथ इस मैच में उतरे थे और इसी के अनुसार आगे बढ़ते हुए जीत अपने नाम की।'

स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि टीम से शानदार प्रदर्शन किया। कुछ बड़े नाम काफी अच्छा खेले। महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में शानदार पारी खेली जबकि मनोज तिवारी और अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
अंतिम 2 ओर में बने 41 रन के संदर्भ में स्मिथ ने कहा कि अंतिम 2 ओवर में धोनी और तिवारी ने कुछ अच्छे शाट मारे जिससे टीम लय में आ गई और उससे गेंदबाजी में भी मदद मिली। स्मिथ ने वॉशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की।

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें