देर शाम से बारिश की फुहारें इतनी तेज हैं कि उसने इस मैच के लिए टॉस होने की छूट भी नहीं दी। बारिश के बावजूद यहां बड़ी संख्या में क्रिकेट दीवाने पहुंचे थे और इन्द्रदेवता से दुआ कर रहे थे कि वे कुछ घंटों के लिए ही ही सही, शांत हो जाएं लेकिन देर रात ऐसा हो न सका।