पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सिक्का जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाने में सफल रही थी। मुंबई की पारी में हार्दिक पांड्या (15 गेंदों पर 35 रन, 1 चौका, 4 छक्के) जोस बटलर 38, नितीश राणा ने 34 रन बनाने में सफल रहे। जवाब में पुणे ने मैच की एक गेंद शेष रहते 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बना डाले।