वानखेड़े स्टेडियम राणा और पंड्या ने सिर्फ 2.2 ओवर में छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राणा ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के मारे जबकि हार्दिक ने तीन चौके और दो छक्के जड़े। पार्थिव पटेल (30) और जोस बटलर (28) ने भी शानदार पारियां खेली। केकेआर की ओर से अंकित राजपूत सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में 22 रन पर एक विकेट चटकाया। ट्रेंट बोल्ट ने 3.5 ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।