कोलकाता की तरफ से मनीष पांडे (33) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके। पांडे ने 33 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इसके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 29, क्रिस लिन ने 14 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 और युसूफ पठान ने सात गेंदों में तीन छक्के के सहारे 20 रन बनाए। मुंबई की तरफ से हार्दिक ने 22 रन पर दो विकेट, विनय कुमार ने 31 रन पर दो विकेट और साउदी ने 39 रन पर दो विकेट लिए। जॉनसन और कर्ण को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले अंबाती रायुडू (63) और सौरभ तिवारी (52) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को आठ विकेट पर 168 रन पर रोककर नौ रन से मैच अपने नाम कर लिया।