मुंबई को एक समय 9 गेंदों पर जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, जो बाद में घटकर 6 गेंदों पर 6 रन, 5 गेंदों पर 5 रन, 4 गेंदों पर 4 रन, 3 गेंदों पर 3 रन और 2 गेंदों पर 2 रन की रह गई थी। हार्दिक ने स्ट्राइक रोहित को सौंप दी और शेन वॉटसन की गेंद पर रोहित ने चौका जमाकर मैच खत्म कर डाला। रोहित ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या 9 गेंदों पर एक छक्के के साथ 14 रन बनाकर नाबाद रहे।