मुंबई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिए कि वे वर्तमान आईपीएल में किसी मौके पर पारी का आगाज कर सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह टीम की जरूरत पर निर्भर करेगा। रोहित भारत की तरफ से वन-डे में नियमित तौर पर पारी का आगाज करते हैं लेकिन इस आईपीएल सत्र में वे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतर रहे हैं।
पार्थिव पटेल और जोस बटलर मुंबई के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं जबकि नीतीश राणा तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं। राणा ने अपनी अच्छी फार्म जारी रखी और आज 53 रन बनाए। रोहित ने कहा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहता हूं क्योंकि अभी एक बेहतरीन बल्लेबाज (राणा) नंबर तीन पर खेल रहा है। उसके पास ऑरेंज कैप है। वे बेपरवाह होकर खेलते हैं और गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। यह उसके लिए आदर्श स्थान है। (भाषा)