सुपर ओवर में मुंबई के लिए जोस बटलर और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने उतरे। गुजरात की तरफ से गेंद बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर के हाथों में थी। उनकी पहली गेंद पर एक रन बना और अगली दो गेंदों पर पोलार्ड ने चौका और छक्का जमा दिया। तीन गेंद पर 11 रन बन चुके थे। लेकिन फॉल्कनर ने वापसी करते हुए अगली दो गेंदों पर पोलार्ड और बटलर को कैच करा दिया।
अब गुजरात के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य था। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई गई। बुमराह ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और इस ओवर में पहली बॉल नोबॉल करने और फिर वाइड करने के बावजूद गुजरात के बल्लेबाजों को कोई बड़ी हिट नहीं लगाने दी। बुमराह के इस ओवर में मात्र छह रन पड़े और मुंबई ने रोमांचक जीत अपने नाम कर ली।