कोहली नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर स्लिप में मनीष पांडे को कैच पकड़ाकर वापस लौटे थे। आउट होकर डगआउट में पहुंचते ही उन्होंने बल्ला और हेलमेट फेंक दिया था। उन्होंने रिजर्व अंपायर के श्रीनिवासन की तरफ इशारा कर कुछ बात कही। इसके बाद श्रीनिवासन उनके पास पहुंचे और उन्होंने विराट को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ समझने को तैयार नहीं थे।
कोहली ने बताया कि उनके शॉट खेलने के ठीक पहले साइड स्क्रीन के पास कोई व्यक्ति आ गया था, जिससे उनका ध्यान भंग हुआ। इसके बाद साइड स्क्रीन के पास इस बात की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई की थी कि कोई व्यक्ति उसके आसपास नहीं फटक पाए।