रहाणे ने राजस्थान की हार का यह बताया कारण

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (12:25 IST)
हैदराबाद। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम एक भी अच्छी साझेदारी नहीं निभा सकी। सनराइजर्स ने राजस्थान को नौ विकेट पर 125 के स्कोर पर रोक दिया।

इसके बाद 25 गेंद बाकी रहते नौ विकेट से जीत दर्ज की। रहाणे ने मैच के बाद कहा कि इस विकेट पर 150 या 160 रन बनने चाहिए थे। हम एक भी अच्छी साझेदारी नहीं बना सके। हमने बीच में कई अहम विकेट गंवाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोस बटलर और डी आर्सी शार्ट अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी वाकई बेहतरीन है।

डी आर्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग खेला था और ऑस्ट्रेलिया के लिए भी प्रदर्शन शानदार रहा । जोस बटलर और स्टोक्स भी उम्दा खिलाड़ी हैं। बेन लागलिन भी टी-20 में खतरनाक गेंदबाज है। गेंद से छेड़खानी के मामले में स्टीव स्मिथ को रॉयल्स की कप्तानी छोड़नी पड़ी और वे आईपीएल से भी बाहर हैं। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम इस बारे में अभी बात नहीं करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी