चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें

मंगलवार, 22 मई 2018 (23:48 IST)
मुंबई। आईपीएल 2018 के 11वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जिसे चेन्नई ने 2 विकेट से जीतकर सातवीं बार फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। इस सनसनीखेज मैच के मुख्य बिंदु...
 
 
* कार्लोस ब्रैथवेट के नाबाद 43 रनों की शांदार पारी खेलकर हैदराबाद को 139 रन के स्कोर तक पहुंचाया
* चेन्नई सातवीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है। उसने इससे पहले 2010 और 2011 में खिताब जीता था
* चेन्नई को एक समय अंतिम 18 गेंदों पर उसे 43 रन बनाने थे
* दीपक चहर ने फॉफ डु प्लेसिस के साथ सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े
* अच्छी फॉर्म में चल रहे केन विलियम्सन 15 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाने के बाद विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/QgknitLoWb8?rel=0" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>
* हैदराबाद कार्लोस ब्रैथवेट ने 29 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए
* ड्वेन ब्रावो ने शाकिब को आउट करके चेन्नई की तरफ से आईपीएल का 91वां विकेट विकेट लिया
* रविचंद्रन अश्विन (90 विकेट) को पीछे छोड़कर ब्रावो आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
* फॉफ डू प्लेसिस 42 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे
* हैदराबाद से संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और राशिद खान ने 2-2 विकेट झटके
* सिद्धार्थ कॉल ने अपने अतिंम ओवर में 17 रन लुटाए। यही मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी