क्विंटोन डिकॉक, सरफराज खान और क्रिस वोक्स की नजरें भी रन बनाने पर होंगी। आरसीबी के पास 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे कोच गैरी कर्स्टन के रूप में बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा के रूप में गेंदबाजी कोच हैं।
दुसरी ओर पंजाब ने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया। केएल राहुल ने आईपीएल का सबसे तेज अर्द्धशतक जमाया और वे इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने 16 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 51 रन बनाए। करुण नायर ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि युवराज सिंह 22 गेंद में 12 ही रन बना सके और खोई लय हासिल करना चाहेंगे।
डेविड मिलर ने नाबाद 24 और मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन बनाए थे। पंजाब की टीम क्रिस गेल से पारी का आगाज करा सकती है जिन्हें इस मैदान की बखूबी जानकारी है। इसी मैदान पर उन्होंने 2013 में 175 रनों की पारी खेली थी। पंजाब के गेंदबाजों में 17 बरस के मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2विकेट लिए थे। (भाषा)