आईपीएल-11 मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। यादव ने अपनी टीम को ज्यादातर मौकों पर अच्छी शुरुआत भी दी है। यादव के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा कर रहे है, कि यादव इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया।
जानिए किस भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी ने बनाए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
* आईपीएल-2018 के 12 मैचों में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 473 रन बना चुके हैं
* आईपीएल-2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के पॉल चंद्रशेखर वलथाटी 463 रन बनाए थे
* श्रेयस अय्यर 439 रन आईपीएल-2015
* मनदीप सिंह 432 रन आईपीएल-2012
* सौरभ तिवारी 419 रन आईपीएल-2010
* मनीष पांडे 401 रन आईपीएल-2014