किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया
रविवार, 6 मई 2018 (21:35 IST)
इंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब को 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत
पंजाब को 43 गेंदों पर 66 रन की जरूरत
पंजाब का स्कोर 4 रन बनाकर 87 रन
अक्षर पटेल 4 रन बनाकर आउट
किंग्स इलेवन पंजाब का चौथा विकेट गिरा
10.5 ओवर के बाद किंग्स का स्कोर 3 विकेट पर 79 रन
नायर को अनुरीत सिंह ने बोल्ड किया
नायर 31 रन बनाकर आउट
किंग्स इलेवन पंजाब का तीसरा विकेट गिरा
नायर 21 और केएल राहुल 35 रन बनाकर क्रीज पर
10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 2 विकेट खोकर 68 रन
पंजाब को 92 गेंदों में 124 रनों की जरूरत
पंजाब का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 29 रन
किंग्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 29 रन
मयंक अग्रवाल 2 रन बनाकर आउट पंजाब का दूसरा विकेट गिरा
पंजाब का स्कोर 3.2 ओवर में 1 विकेट खोकर 23 रन
गेल को 8 रन के स्कोर पर सैमसन ने आर्चर के हाथों झिलवाय
पंजाब को लगा पहला झटका, गेल आउट
किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए मिला 153 का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर बनाए 152 रन
मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल 24 पर रन आउट
राजस्थान रॉयल्स का आठवां विकेट गिरा
टाई की गेंद पर राहुल त्रिपाठी (11) का लड्डू कैच अश्विन ने लपका
17.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 129/8
राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट गिरा
कृष्णप्पा गौतम 3 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
अंकित राजपूत की गेंद पर गौतम को स्टारिस ने लपका
15.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 114/7
15 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 110/6
राहुल त्रिपाठी 3 और गौतम 1 रन पर नाबाद
राजस्थान रॉयल्स बेहद मुश्किल में, छठा विकेट गंवाया
मुजीब ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर को बोल्ड किया
14.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 106/6
राजस्थान रॉयल्स का पांचवा विकेट गिरा
बटलर को मुजीब की गेंद पर राहुल ने लपका
बटलर ने 39 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली
14.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 106/5
राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा
बेन स्ट्रोक 12 रन पर बेहतरीन कैच का शिकार
मुजीब की गेंद पर स्ट्रोक ने छक्का लगाना चाहा
सीमा रेखा पर करुण ने गेंद पकड़ी और उछाल दी
मनोज तिवारी दौड़कर आए और उन्होंने ये कैच लपका
10.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 100/4
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा
संजू सैमसन 23 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट
टाई की गेंद पर संजू का आसान कैच करुण नायर ने लपका
10.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 84/3
6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 45 /2
बटलर 29 और संजू सैमसन 3 रन पर नाबाद
4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 37/2
बटलर 24 और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद
राजस्थान रॉयल्स का बड़ा विकेट गिरा..
कप्तान अजिंक्य रहाणे 7 रन पर आउट
अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे का खूबसूरत कैच गेल ने लपका
3.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 35/2
2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 24/1
राजस्थान का पहला विकेट गिरा...
डर्शी शॉर्ट पहले ही ओवर में पैवेलियन लौटे
अश्विन की तीसरी गेंद पर डर्शी शॉर्ट (2) आउट
डर्शी शॉर्ट को एंड्रयू टाई ने लपका
राजस्थान की पारी की शुरुआत डर्शी शॉर्ट और बटलर ने की