दिनेश कार्तिक के इस फैसले ने जिता दिया दिल्ली को

शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (02:02 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट के मैच में कप्तान का एक गलत फैसला पूरी टीम पर कितना भारी पड़ता है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आईपीएएल-11 में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक के इसी एक गलत फैसले ने दिल्ली को मैच जिता दिया। आइए आप भी जान लीजिए कि कार्तिक का वो कौनसा गलत फैसला था...
 
दिल्ली टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की चुनौती का साहस के साथ सामना कर रहा था। 15 ओवर तक आते आते वह 129 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था जबकि 18 ओवर की समाप्ति पर स्कोर था 179/3। श्रेयस अय्यर 64 और मैक्सवेल 17 रन पर नाबाद थे, बस से  आगे की कहानी शुरू होती है...
 
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 19वां ओवर, जो किसी भी मैच के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, उसे डालने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज मिशेल जॉनसन को दे दी। जॉनसन के इस ओवर में श्रेयस और मैक्सवेल ने 11 रन निकाले। 
 
कार्तिक ने फाइनल ओवर के लिए गेंद 18 साल के युवा गेंदबाज शिवम मावी को सौंप दी। 20वां ओवर शुरु होने के पहले स्कोर 190 पर तीन विकेट था। मावी ने इस ओवर में भले ही मैक्सवेल (27) का विकेट लिया हो, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 4 छक्के और 1 चौका जड़कर मैच की तस्वीर ही बदल डाली। मावी के इस ओवर में 29 रन दिल्ली ने लूटे, जिससे स्कोर 219 तक पहुंचा।
यदि दिनेश कार्तिक 19वां ओवर मावी से और 20वां ओवर जॉनसन से डलवाते तो हो सकता था कि दिल्ली का स्कोर 200 के पार नहीं पहुंचता। यहां पर मावी से 20वां ओवर डलवाना ही केकेआर के कप्तान की भारी भूल था, जिसका खामियाजा उन्हें मैच में 55 रनों की शर्मनाक हार के रूप में झेलना पड़ा। 
 
मिशेल जॉनसन को टी20 का स्पेशलस्टि गेंदबाज माना जाता है। एक अनुभवी गेंदबाज के ओवर का बदलाव करना ही सबसे बड़ी मूर्खताभरा फैसला था, जिसका अफसोस खुद केकेआर के कप्तान को भी लंबे समय तक सालता रहेगा। टी20 में जॉनसन का कद काफी ऊंचा है और जिनके सामने 18 साल के मावी का कद बेहद बौना। मावी ने 4 ओवर के कोटे में सबसे ज्यादा 58 लुटवाए, जिसमें से 29 रन तो केवल 1 ओवर में निकले।
 
दिनेश कार्तिक की एक गलती ये भी रही कि यदि सुनील नारायण जैसे गेंदबाज जब विकेट नहीं निकाल पा रहे थे, तब वे घबरा गए। सुनील नारायण ने 3 ओवर में 35 रन दिए जबकि कुलदीप यादव ने 2 ओवर में 22 रन। चाहते तो सुनील या कुलदीप को भी वे आजमा सकते थे लेकिन उन्होंने भरोसा किया 18 साल के मावी पर जिसने केकेआर की लुटिया ही डुबो डाली। (वेबदुनिया न्यूज) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी