राजस्थान के कृष्णप्पा गौतम 'विजयी छक्का' लगाने से चूके

बुधवार, 2 मई 2018 (22:40 IST)
नई दिल्ली। बारिश से बाधित इंडियन प्रीमियर लीग टी-20 में आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स पर 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 12 ओवर में (डकवर्थ लुईस नियम के तहत 151 का लक्ष्य) 5 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। बारिश के कारण पहले यह मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था। 

 
दिल्ली डेयरडेविल्स की राजस्थान पर 4 रनों से रोमांचक जीत
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी 

राजस्थान को अंतिम 6 गेंदों में 15 रन चा‍हिए थे
राजस्थान ने 12वें ओवर में पांचवा विकेट खोया
राहुल त्रिपाठी 9 रन पर रन आउट हो गए 
अंतिम 3 गेंद में राजस्थान को चाहिए थे 10 रन 
आखिरी 2 गेंद में राजस्थान जीत से 10 रन दूर था
अंतिम गेंद पर विजयी छक्के की जरूरत, बना 1 रन 
इस तरह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 4 रन से विजयी रही 
 
राजस्थान का स्कोर 9.4 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 118 रन 
मैक्सवेल ने शॉर्ट को आवेश खान के हाथों आउट करवाया 
शॉर्ट 44 रन बनाकर आउट 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा


राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 18 गेंदों पर 51 
राजस्थान का स्कोर 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 100 
बेन स्टॉक्स 1 रन बनाकर आउट 
राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा 

राजस्थान का स्कोर 8.1 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 92 रन
सैमसन को 3 रनों पर बोल्ट ने मुनरो के हाथों कैच करवाया 
राजस्थान का दूसरा विकेट सैमसन के रूप में गिरा

राजस्थान का स्कोर 6.4 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 82 रन 
मिश्रा की गेंद पर पंत ने बटलर को किया स्टपिंग 
बटलर 67 रन बनाकर आउट 
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा
 
बटलर 55 और शॉर्ट 9 रन बनाकर क्रीज पर 
पांच ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 66 रन
 
बटलर ने 6 छक्के और तीन चौक्के लगाए 
बटलर ने 18 गेंदों पर बनाए 54 रन 
बटलर 36 और शॉर्ट 7 बनाकर क्रीज पर  
राजस्थान का स्कोर 3 ओवर के बाद बिना कोई विकेट खोए 45 रन

राजस्थान को डकवर्थ-लुईस के तहत जीत के लिए 12 ओवर 151 रनों का लक्ष्य दिया गया
बारिश के कारण फिर खेल रुका 
18 ओवर के मैच में 5 गेंदों का खेल शेष
दिल्ली का स्कोर 17.1 ओवर में 196/6 
 
दिल्ली का छठा विकेट गिरा, मैक्सवेल आउ
मैक्सवेल (5) को आर्चर ने पगबाधा आउट किया 
17.1 ओवर में मैक्सवेल आउट, स्कोर 196/6 
 
दिल्ली डेयरडेविल्स का पांचवा विकेट आउट
वी शंकर को उनादकट की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लपका
शंकर ने 6 गेंदों पर 17 रनों की तेज पारी खेली
16.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 191/5 
 
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा...
ऋषभ पंत को उनादकट की गेंद पर स्ट्रोक्स ने लपका 
पंत ने 29 गेंदों पर 69 रनों की आतिशी पारी खेली
पंत ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के उड़ाए 
15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 172/4 
 
दिल्ली ने तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर का खोया
उनादकट की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने श्रेयस को लपका
श्रेयस ने 35 गेंदों में 50 रन बनाए 
14.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 166/3 
 
14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 160/2
श्रेयस अय्यर 49 और ऋषभ पंत 58 पर नाबाद 
13वें ओवर में धवल कुलकर्णी ने 20 रन लुटाए
ऋषभ पंत का अर्धशतक 13.3 ओवर में बना 
पंत ने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए 
 
10 ओवर में दिल्ली का स्कोर 99/2 
श्रेयस अय्यर 33 और ऋषभ पंत 16 पर नाबाद 
 
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
पृथ्वी शॉ को श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर लपका
पृथ्वी शॉ ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
7.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 74/2 
 
5 ओवर में दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर 48/1 
पृथ्वी शॉ 37 और श्रेयस अय्यर 11 पर नाबाद 
दिल्ली के दोनों ही बल्लेबाज शानदार लय में 
 
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 22/1 
पृ्‍थ्वी शॉ 18 और श्रेयस अय्यर 4 रन पर नाबाद 
 
पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी जिम्मेदारी
1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 1/1 
श्रेयस बतौर कप्तान आज तीसरा मैच खेल रहे हैं 
 
दिल्ली को पहला झटका, पहले ही ओवर में लगा
धवल कुलकर्णी की गेंद पर कॉलिन मुनरो 0 पर आउट
0.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 1/1 
 
बारिश के कारण दिल्ली राजस्थान के मैच में 2 ओवर कम हुए 
राजस्थान दिल्ली का आईपीएल मैच 18-18 ओवर का खेला जाएगा 
मैदान पर अंपायर और खिलाड़ी पहुंच गए हैं, कुछ ही देर में खेल शुरू 
पावल प्ले भी 5 ओवर का कर दिया गया है 

 
खुशखबर...दिल्ली में बारिश रुकी...
फिरोजशाह कोटला पर रात 9.10 पर निरीक्षण
उम्मीद है कि 9.15 पर मैच शुरू हो सकता है
मैदान से पानी हटाने के लिए सुपर सॉपर सक्रिय 
 
फिलहाल फिरोजशाह कोटला में बारिश काफी तेज है 
इससे पहले हल्की बारिश होने के कारण विकेट पर कवर्स डाल दिए गए थे 
फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच से पहले आंधी और तूफान
 
दोनों ही टीमों ने अंतिम एकादश में बदलाव किए हैं 
दिल्ली की टीम राहुल तेवटिया की जगह शाहबाज नदीम खेलेंगे 
 
राजस्थान की टीम ने आज के मैच में दो बदलाव किए
ईश सोढ़ी की जगह डर्सी शॉर्ट राजस्थान टीम में खेलेंगे 
महीपाल लोमोर की जगह श्रेयस गोपाल को जगह मिली 
 
अंक तालिका में दिल्ली 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर
दिल्ली ने 8 मैच खेले, 2 जीते और 6 मैच हारे हैं 
राजस्थान ने 7 मैच खेले, 3 जीते और 4 हारे 
राजस्थान इस वक्त अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी