यूं तो आईपीएल 2018 में रोज नए-नए रिकॉर्ड बन और टूट रहें हैं। जहां एक और अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर जहां हैदराबाद की टीम शीर्ष पर बनी हुई है वही दूसरी और हैदराबाद के गेंदबाज बसिल थम्पी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। बासिल थम्पी आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में हैदराबाद की टीम ने बासिल थम्पी को अपने सबसे किफायती बॉलर भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में खेलने का मौका दिया था, जिसमें थम्पी ने 4 ओवरों में 17.50 की इकोनॉमी रेट 70 रन लुटा दिए। इससे पहले ये रिकॉर्ड इशांत शर्मा के नाम पर था, जिन्होंने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 66 रन दिए थे।
* बासिल थम्पी (सनराइजर्स हैदराबाद), 4 ओवर में 70 रन, 2018
* इशांत शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद), 4 ओवर में 66 रन, 2013
* संदीप शर्मा (किंग्स इलेवन पंजाब), 4 ओवर में 65 रन, 2014
* उमेश यादव (दिल्ली डेयरडेविल्स), 4 ओवर में 65 रन, 2013