दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम दिल्ली में खेला गया आईपीएल 2018 का 32 वां मैच बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 17.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 196 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर बारिश के खलल के बाद राजस्थान को डकवर्थ लुईस नियम तहत 12 ओवर में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। जवाब में राजस्थान 12 ओवर में 146 रन ही बना पाई और दिल्ली ने यह मैच 4 रन से जीता। दिल्ली और राजस्थान मैच की खास बातें..
* श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद पर 92 रन जोड़े।
* दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत ने 69 गेंद पर 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 69 रन की पारी खेली और आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 375 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की।