कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार क्रिकेटरों की पत्नी एक सेलिब्रिटी मानी जाती हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा खुद बॉलीवुड की सेलिब्रिटी हैं और 1 मई को वे अपने जन्मदिन पर अलग ही लुक में नजर आई थीं और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थीं। अब यही हाल इन दिनों महेंद्रसिंह धोनी की पत्नी साक्षी का भी है।
संभव है कि जब अनुष्का ने 25 अप्रैल को बेंगलुरु में साक्षी को इस नए लुक में देखा था, तभी फैसला कर लिया होगा कि वे अपने जन्मदिन पर इतने बड़े बाले पहनेंगी...आईपीएल में 25 अप्रैल को चेन्नई का सामना बेंगलुरु से उसी के घर में था, जहां चेन्नई की टीम 5 विकेट से विजयी रही थी। माना जा रहा है कि आईपीएल के इस 11वें सत्र में चेन्नई को तीसरी बार चैम्पियन बनाने की गरज से साक्षी धोनी ने बड़े बाले पहनने का कोई 'टोटका' किया हो और यही कारण है कि वे ईडन गार्डन में इसी नए लुक के साथ आई हों।
ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स की सहमालकिन और बॉलीवुड की पूर्व अदाकारा जूही चावला के साथ ही साथ मशहूर गायिका उषा उथुप भी अपनी मौजूदगी का अहसास दर्शकों को करवाने में पीछे नहीं थीं, लेकिन साक्षी के नए लुक से साथ उनकी खास दोस्तों ने ली सेल्फी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थीं।(वेबदुनिया न्यूज)