ऋषभ पंत ने नाबाद शतक के साथ बनाए ये 6 रिकॉर्ड्‍स

शुक्रवार, 11 मई 2018 (00:46 IST)
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला के छोटे मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स भले ही आईपीएल में प्लेऑफ का सफर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट की शर्मनाक हार के साथ समाप्त कर बैठा हो लेकिन इस मैच में उसके धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जो रिकॉर्ड बनाए, वो हमेशा याद रखे जाएंगे। उन्होंने 63 गेंदों में 128 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस सीजन का तीसरा शतक जमाया। आप भी जानिए कि ये रिकॉर्ड्‍स कौनसे बने... 
 
1. सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 
ऋषभ पंत ने 15 चौकों और 7 छक्कों के साथ 63 गेंदों पर 128 रनों की नाबाद पारी खेली, जो आईपीएल सीजन की सबसे बड़ी पारी है। इससे पूर्व शेन वॉटसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 अप्रैल को 57 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में वॉटसन ने 9 चौके और 6 छक्के जड़े थे। 
 
2. आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी 
ऋषभ पंत आईपीएल के कॅरियर में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 1 शतक और और 6 अर्धशतक के साथ उन्होंने आईपीएल के 35 मैचों में 1085 रन अपने नाम किए। उन्होंने 20 साल, 218 दिन की उम्र में यह कीर्तिमान बनाया। संजू सैमसन ने 22 साल 151 दिन की उम्र में 1000 रन बनाए थे जबकि पहले नंबर मनीष पांडे हैं, जिन्होंने 19 साल 253 दिन की उम्र में 1000 रन पूरे किए थे। 
 
3. 13वें भारतीय बल्लेबाज बने शतक लगाने वाले
हैदराबाद के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर शतक लगाने वाले ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा करने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं - मनीष पांडे, युसूफ पठान, मुरली विजय, पॉल वल्थाटी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, विराट कोहली और संजू सैमसन।
 
4. ब्रैंडम मैक्कुलम के बाद किया ये कारनामा
2008 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 222 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें ब्रैंडम मैक्कुलम ने 158 रनों की पारी खेली थी। इस स्कोर में उनका योगदान 71.17 प्रतिशत रनों का रहा था जबकि गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 187 रन बनाए, जिसमें ऋषभ पंत के 128 रन शामिल थे। इसमें उनके रनों का योगदान 68.44 प्रतिशत रहा।
 
5. आईपीएल  इतिहास का 50वां शतक
फिरोजशाह कोटला मैदान पर ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास का 50वां शतक जमाया। आईपीएल का पहला शतक 18 अप्रैल 2008 को ब्रैडन मैक्कुलम ने बनाया था जबकि 22 अप्रैल 2013 को आईपीएल का 25वें शतक पर शेन वॉटसन का नाम लिखा हुआ है।
 
6. आईपीएल सीजन 11 का तीसरा शतक
ऋषभ पंत ने आईपीएल 11 के सीजन का तीसरा शतक (नाबाद 128) 10 मई को फिरोजशाह कोटला के मैदान पर जड़ा है। 2018 के आईपीएल में उनसे पहले 19 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल (नाबाद 104) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और 20 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ (नाबाद 106) शतक लगा चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी