आईपीएल 2018 के विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

शनिवार, 26 मई 2018 (21:11 IST)
आईपीएल 2018 का 11वां सीजन अब अपने अंतिम पायदान पर आ चुका है। दर्शकों को अब इस सीजन की विजेता टीम का इंतजार है। आईपीएल का यह सीजन काफी रोमांचक दौर से गुजरा। दोनों ही टॉप टीमें फाइनल में जा चुकी हैं। इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों ने शुरुआत से लेकर अभी तक सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। ये दोनों ही टीमें पूरे टूनामेंट में टॉप पर रही हैं। 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई  सुपरकिंग्स को आईपीएल 2018 की ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

 
 
आइए जानते हैं इस बार विजेता और उपविजेता टीम को कितनी राशि मिलेगी...
 
आईपीएल में इस बार की पुरस्कार राशि की बात करें तो विजेता टीम को 25.8 करोड़ और उपविजेता टीम को 12.9 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दोने का ऐलान किया गया है। यह राशि अभी तक के सभी सीजन की राशि के मुकाबले बहुत अधिक है। इस राशि को पाने के लिए दोनों  टीमों को एड़ी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ेगा। इस राशि को प्राप्त करने के लिए दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। क्रिकेटप्रेमियों के लिए भी यह मुकाबला उतना ही खास है जितना कि दोनों टीमों के लिए है। क्रिकेटप्रेमियों के मन में भी इस राशि के लेकर बहुत सारे सवाल पैदा हो रहे होंगे कि कौन सी टीम इस राशि को हासिल करेगी।
 
प्रदर्शन की बात जाए तो दोनों ही टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में जमकर मुकाबला किया है। अपने उम्दा प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस टूनामेंट में कई अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। कुल मिलाकर आईपीएल 2018 का यह 11वां सीजन क्रिकेटप्रेमियों के लिए रोमांचक दौर से गुजर रहा है। सभी क्रिकेटप्रेमी दिल थामकर बैठे हैं कि इस बार आईपीएल का ताज किसके सर पर सजेगा?
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी