कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की खास बातें

बुधवार, 16 मई 2018 (00:37 IST)
कोलकाता। आईपीएल-11 मंगलवार को हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ओर राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 142 रनों पर सिमट गई। राजस्थान ने कोलकाता को 143 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। जानिए इस मैच की मुख्य बातें...

 
 
* राजस्थान टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए 
* राजस्थान से जोस बटलर ने टीम के लिए सबसे अधिक 39 रन बनाए
* राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने 4 ओवर में 15 रन देकर कोलकाता के 3 विकेट झटके 
* कोलकता के कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर राजस्थान के 4 विकेट लिए
* कोलकता से प्रसिद्ध कृष्णा ओर आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट लिए
* पहले ओवर में कृष्णप्पा गौतम को सुनील नारायण ने दो छक्के और दो चौथे लगातार जड़े
* सुनील नारायण 7 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर बेन स्टोक्स के पहले शिकार बने
* रॉबिन उथप्पा मात्र 4 रन बनाकर बेन स्टोक्स के शिकार दसरे शिकार बने
* क्रिस लिन 45 रन बनाने के बाद बेन स्टोक्स के तीसरे शिकार बने
* नीतिश राणा 21 रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। उन्हें अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन राजस्थान ने रिव्यू लेकर उन्हें आउट किया
* इस मुकाबले में दोनों ही टीम कि ओर से कुल 9 छक्के लगे जिसमें से 4 छक्के राजस्थान से और 5 छक्के कोलकाता से लगे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी