रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जब खेलने उतरी तो उनके लिए एक समीकरण पक्ष में था और एक विपक्ष में। अच्छी बात यह थी कि इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस दिल्ली डेयरडेविल्स से 11 रनों से हार चुकी थी। इससे किंग्स इलेवन पंजाब को प्लेऑफ में खेलने का मौका बना। लेकिन चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी पर उतरने से पहले ही उनके सामने यह मैच 53 रनों से जीतने की चुनौती थी, क्योंकि नेट रनरेट में प्रीति की टीम काफी पीछे थी।