रोहित ने कहा कि जब एविन लुईस बल्लेबाजी कर रहा हो तो कुछ भी हो सकता है, वह काफी अच्छा स्ट्राइकर है और अपने दायरे में आने पर वह गेंद को तेज हिट करता है और उसने यही किया। इससे मुझे पर्याप्त समय मिला गया, जो काफी महत्वपूर्ण है। हम हमेशा से चाहते रहे हैं कि एक टिका हुआ बल्लेबाज जितना अधिक संभव हो, उतनी देर तक बल्लेबाजी करे और ऐसा करने के लिए मेरे पास बेहतरीन मंच था।
मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही, जब आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मैच की पहली 2 गेंदों पर ही मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बोल्ड कर दिया। रोहित ने कहा कि पहले 3 मैचों में हार के बावजूद उनकी टीम का रवैया सकारात्मक रहा। उन्होंने अपने गेंदबाजों मिशेल मैकलेनाघन, कृणाल पंड्या और मयंक मार्कंडेय की भी तारीफ की।