लगातार 2 हार के बाद सनराइजर्स ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 118 रनों के स्कोर का बचाव किया। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के बावजूद मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण ने दबदबा बनाया। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और लेग स्पिनर राशिद खान ने वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर 3 बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर समेटकर टीम को 31 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मोहाली में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में है और 1 शतक तथा 2 अर्द्धशतक जड़ चुका है। गेल हालांकि चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और पंजाब की टीम को उम्मीद है कि गुरुवार को वे अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे।
गेल के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल 2 अर्द्धशतकों सहित 236 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं। पंजाब की नजरें एक बार फिर इस जोड़ी से तूफानी शुरुआत मिलने पर टिकी हैं जबकि हैदराबाद की टीम इन दोनों को सस्ते में पैवेलियन भेजना चाहेगी। भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में कौल और बासिल थंपी आक्रमण की शुरुआत करेंगे जबकि बीच के ओवरों में राशिद, साकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।